
बिना अनुमति के नाव का परिचालन करने वाले 3 के विरूद्ध मुकदमा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता के अंचलाधिकारी अंशु प्रसून ने गंगा नदी के उपधारा में बिना अनुमति के अवैध तरीके से नाव का परिचालन करने वाले तीन नाव मालिकों पर परबत्ता थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार जोरावरपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी रजनी रंजन के द्वारा दिए गये प्रतिवेदन में अंकित किया गया था कि उक्त पंचायत के बुढ़ा घाट एवं सीढ़ी गंगा घाट पर नयागांव गोढ़ियासी निवासी दुखन मंडल, नयागांव सतखुट्टी निवासी मुन्ना सिंह व विक्की कुमार के द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से गंगा नदी में नाव का परिचालन किया जा रहा है.
बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन पर सीओ ने घाट का निरीक्षण किया तथा परबत्ता थाना में तीनों नाव मालिकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. उधर सीओ की कार्रवाई से अवैध तरीके से नाव परिचालन करने वाले नाव मालिक एवं नाविकों के बीच हड़कंप मच गया है. सीओ ने बताया है कि गंगा नदी में बिना अनुमति के नाव परिचालन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.