Breaking News

बाइक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने उड़ाये 1 लाख 32 हजार

लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र से बीते दिनों कोढा गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी के बावजूद भी उच्चकों द्वारा बाइक की डिक्की तोड़कर रूपये निकालने की घटना पर विराम नहीं लग सका है.इस बीच उच्चकों द्वारा जिले में एक बार फिर ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिये जाने की खबर मिली है.मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है.मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के मथार गांव निवासी इसबार उच्चकों के शिकार बने हैं.बताया जाता है कि वो दूध समिति के लिए काम करते हैं.शुक्रवार को उन्होंने शहर के बलुआही स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एडीबी शाखा के दो खाता से 1 लाख 32 हजार रूपये की निकासी की.इसके उपरांत वो ट्रैक्टर का टायर खरीदने विद्याधार स्थित एक टायर की दुकान पर पहुंचे.जहां वो अपनी बाइक लगाकर खरीदारी में व्यस्त हो गये.इसी दौरान उच्चकों ने उनकी बाइक का डिक्की तोड़कर उसमें रखे गये 1 लाख 32 हजार रूपये निकाल लिया.मामले की शिकायत दूध व्यवसायी के द्वारा नगर थाना में की गई है.बहरहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

यह भी पढें : शहर में चोरों का आतंक,मेन रोड के बंद पड़े घर में दिया घटना को अंजाम

Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: