Breaking News

विधायक ने किया डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता आईटी भवन कार्यालय परिसर मे भारत रत्न  डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा रविवार को किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि डॉ अम्बेडकर भारत में सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं और उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. साथ ही उन्होंने देश में सभी वर्गों के लिए काम किया. वह किसी वर्ग व जाति के बंधन में नहीं रहे और भेदभाव रहित भारत की स्थापना के विचार को महत्व देते हुए संवैधानिक व्यवस्था कायम की.

विधायक ने रामपुर उर्फ रामपुर पंचायत में नवनिर्मित नाट्य कला मंच का भी उद्घाटन किया. जिसके बाद वे जोरावरपुर पंचायत के गोढ़ियासी  ग्राम पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. 

मौके पर प्रेमशंकर सिंह उर्फ कल्लू बाबू,गोगरी नगर परिसद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, गोविंद शंकर सिंह उर्फ नटवर, राजेश दास, विजय दास, अनिल दास, रामदेव दास, रामपुर उर्फ रहीमपुर के मुखिया दयानंद दास, गुजन कुमार, कुंदन कुमार, पवन कुमार चौधरी, नटवर सिंह, अमन कुमार राहुल, साकेत कुमार, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, सुबोध साह, सोनू आनंद, शशिकांत मंडल आदि मौजूद थे.

Check Also

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: