Breaking News

ट्रक व ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की बैठक में उठा रैक प्वाइंट पर शोषण का मामला




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के राम टोल कोठिया में रविवार को जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं जिला ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज यादव एवं संचालन ट्रैक्टर संघ के मनोज कुमार यादव ने किया. बैठक के दौरान खगड़िया जंक्शन रैक प्वाइंट पर नियम व कानून को ताक पर रखकर बिचौलिए के द्वारा ट्रक मालिक एवं ट्रैक्टर मालिक का शोषण किये जाने का मामला उठा और वहीं बताया गया कि वाहन मालिकों को उचित भाड़ा भी नहीं दिया जा रहा है. साथ ही कहा गया कि बिचौलिये ओवरलोड करा कर ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिकों का शोषण कर रहे हैं. मामले पर सर्वसम्मती से ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिकों का संयुक्त बैठक कर रैक प्वाइंट पर उचित भाड़ा तय करने का निर्णय लिया गया. 

मौके पर ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिकों का कमीशनखोरी के नाम पर शोषण और व्यापारियों के द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने के मामले पर अगले सप्ताह तक व्यवसाई एवं ट्रक व ट्रैक्टर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित कर इस मुद्दे पर वार्तालाप नहीं होने की स्थिति में 30 अगस्त को ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का संयुक्त बैठक आयोजित कर आंदोलन को बाध्य होने की बातें कही गई. वहीं कहा गया कि आंदोलन के दौरान रैक सेवा को जाम कर दिया जाएगा.

बैठक के दौरान स्थानीय गाड़ी को तबज्जों नहीं देकर बाहरी गाड़ी से काम लेने पर भी आक्रेश व्यक्त किया गया. वहीं निर्णय लिया गया कि रैक लगने के बाद अगले दिन पूरा प्वाइंट व्यवसाई को करना होगा. मौके पल 10 सदस्यीय टीम भू गठित कर किया गया एवं अंडरलोड चलने के लिए संबंधित जिला एवं अन्य जिले का भाड़ा तय करने एवं अंडरलोड को पूरी मजबूती से लागू करवाने की दिशा में पहल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. 

बैठक में ट्रक ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष सजो यादव, ललन सिंह, सकलदीप यादव, सचिव मनोज चौरसिया, रमन कुमार, ट्रैक्टर एसोसिएशन के कपिल पासवान, सिंटू यादव, मिथुन कुमार, राजकुमार, नवीन सिंह, संतोष चौरसिया, जवाहर यादव, मुकेश वर्मा, गणेश पटेल, मुन्ना महतो, सिकंदर यादव, अरविंद सिंह, अंगद यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- ‘पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता’

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- 'पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता'

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: