लाइव खगड़िया : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मरीजों की सुविधाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बोट एंबुलेंस की व्यवस्था की है. इस क्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सुविधा के बोट एंबुलेंस का परिचालन शुरू कर दी गई है.
OFFER
आरंभिक तौर पर अलौली प्रखंड में बोट एंबुलेंस का परिचालन प्रारंभ किया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 39 पंचायतों के 116 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जिससे करीब 1 लाख 6 हजार 2 सौ 70 की आबादी प्रभावित हुए है. बोट एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सा कर्मियों की टीम को बाढ़ प्रभावित गांव तक पहुंच कर लोगों को सुविधा मुहैया करना है. फिलहाल अलौली में प्रयोग के तौर पर इसकी शुरूआत की गई है.
उधर नाव पर बनाये गये बोट एंबुलेंस को आकर्षक रूप दिया गया है. जिसमें ऊपर केविन नुमा ढांचा बना कर उस पर बोट एंबुलेंस लिखा गया है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया है कि जिले क सदर व मानसी प्रखंड में भी बोट एंबुलेंस सोमवार को शुरू किया जा रहा है. साथ ही बेलदौर में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए बोट एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि बोट एंबुलेंस के माध्यम से नदी किनारे तक मरीजों को लाकर उन्हें एंबुलेंस से आपात सुविधा प्रदान करने की कोशिश की गई है. बोट एंबुलेंस के लिए अंचल अधिकारी या चिकित्सा पदाधिकारी के संपर्क साधा जा सकता है. साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-345-6620 भी जारी किया गया है.