सड़क निर्माण की मांग को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण, किया गया प्रदर्शन
लाइव खगड़िया : फरकिया मिशन एवं भाकपा माले के द्वारा जिले के अलौली प्रखंड के देवघट्टा सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने के मांग सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. इस क्रम में मानव श्रृंखला बनाकर देवधट्टा सडक को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया और मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ अजीत कुमार व अलौली के थानाध्य्क्ष राधवेन्द्र सिंह को जिलाधिकारी के नाम मांग पत्र सौंपा गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व फरकिया मिशन के संस्थापक अथ्यक्ष सह माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया. वहीं उन्होंने कहा कि देवधट्टा रोड लगभग पन्द्रह सालों से जर्जर है. इस बीच सड़क निर्माण को लेकर दो बार टेंडर भी हुआ. बावजूद इसके सड़क निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले पर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
वहीं माले नेता ने सडक निर्माण कार्य को जल्द चालू करने, मक्का का समर्थन मूल्य पर खरीदारी करने, डीजल पेट्रोल का दाम घटाने , अलौली गढ घाट पर पूल बनाने , पेंशन, कन्या विवाह योजना व शौचालय निर्माण की राशि जल्द करने जैसी मांगों को रखते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर मांगों पर पहल नहीं की गई तो देवघट्टा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना व अनशन किया जायेगा.
मौके पर सियाराम साह, बालो नोनियां, सुलेन यादव, भीम सिंह, गोरेलाल , डंब्लू , साजन, विष्णुदेव, सीताराम, मुकेश, राजकुमार, संजीत, मनोज, पुकार, गिरीश, बिनोद, अजय पासवान, अखिलेश, अमर , अर्जुन लहेड़ी, अरविंद , पवन , भंटू, राजो, दिनेश, दीपक, अनिल मौजूद थे.