Breaking News

परबत्ता में तीन सड़कों का विधायक आर एन सिंह ने किया शिलान्यास




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने शनिवार को तीन सड़कों को शिलान्यास किया. मिली जानकारी के अनुसार तीनों सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत किया जाएगा. विधायक द्वारा शिलान्यास किये गये सडकों में एक अगुवानी बस स्टेंड से खीराडीह तक 950 मीटर लंबे सड़क निर्माण में 45 लाख 51 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. जबकि रहीमपुर मोड़ से जीएन बांध तक के 550 मीटर सड़क निर्माण की लागत करीब 23 लाख बताया जा रहा है. इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र से तेमथा राका तक 700 मीटर लंबी सड़क के निर्माण में 31 लाख रुपये की लागत का अनुमान है. 

मौके पर विधायक ने कहा कि सडक निर्माण के गुणवत्ता में कोई कोताही बर्दाश्त नही किया जाएगा.  साथ ही विधायक ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करने की अपील किया.

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मणि भूषण राय, बब्बू हजारी, जदयू नेता सुबोध साह, मुखिया संघ अध्यक्ष बाल कृष्ण शर्मा, विजय चौधरी, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, साकेत कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

error: Content is protected !!