जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में सीपीआई करेगी चरणबद्ध आंदोलन
लाइव खगड़िया : जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ सीपीआई चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी. इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह एवं जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने दी है.
वहीं कहा गया है कि विगत 6 जून को दिनदहाड़े अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं महिला स्वास्थ्य कर्मी से कुल 7 लाख 40 हजार की राशि सड़क पर झपट लिया गया. जबकि पिछले एक सप्ताह के अंदर चार अलग-अलग घटनाओं में कुल 18 लाख 40 हजार की लूट हुई है. ये सभी घटनाएं बैंक से रुपया निकासी के बाद घटी है.
मामले पर संजय सिंह ने कहा है कि यदि घटनास्थल एवं बैंक का सीसीटीवी खंगाला जाए तो अपराधी का पता चल सकता है, लेकिन पुलिस द्वारा आनाकानी करना संदेह पैदा करता है. जिसकी शिकायत एसपी व डीआईजी बेगूसराय से की गई है और बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि विगत के कुछ दिनों में दो राजनीतिक व्यक्ति की हत्या एवं आधा दर्जन वर्तमान एवं पूर्व मुखिया की हत्या हो चुकी है. साथ ही राह चलते लूटपाट की भी दर्जनों घटनाएं जिले के अंदर हुई है. मामले पक सीपीआई के नेताओं ने कहा है कि यदि जिले के अंदर बढ़ते अपराध पर लगाम नहीं लगती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.