Breaking News

पावर लोड सिस्टम फेल होने की चर्चाओं पर कुछ यूं लगा विराम




लाइव खगड़िया : कोरोना वायरस का देश में बढ़ते कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की एकजुटता दिखाने के लिए जनता से 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए देश भर नें घर की सारी लाइटे बंद होने से ग्रिड का पावर लोड सिस्टम के फेल होने की संभावनाओं की चर्चाओं के बीच एक बडी खबर आ रही है.



प्रशासनिक स्तर से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आह्वान के आलोक में  5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए सिर्फ घरेलू उपयोग के बल्ब या ट्यूबलाईट ही बंद करना है. जबकि टीवी, फ्रिज, पंखा, एसी आदि जैसे अन्य उपकरण सामान्य रूप से चालू रहेंगे. साथ ही अस्पतालों, पुलिस थानों तथा अन्य आवयश्क सेवाओं के प्रतिष्ठानों की रौशनी सहित स्ट्रीट लाईट यथावत जलती रहेगी. इस सूचना के बाद विद्युत ग्रिड के पावर लोड सिस्टम के फेल होने जैसी तमाम चर्चाओं पर बहरहाल स्वत: ही लगता हुआ प्रतित होने लगा है.


Check Also

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

error: Content is protected !!