Breaking News

आपसी विवाद में 35 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के डुमरिया खुर्द गांव में  गुरूवार की देर शाम आपसी विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक 35 वर्षीय रूपेश कुमार बताया जाता है. जो श्यामाल किशोर राय उर्फ बूलो राय का पुत्र था.




मिली जानकारी के अनुसार  डुमरिया खुर्द गांव में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बात  गोलीबारी तक पहुंच गई. घटना में किसान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके उपरांत उसे आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया.  लेकिन घायल किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.




घटना के बाद से ही मृतक के परिवार के बीच मातम छाया हुआ है. ग्रामीणों के द्वारा पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को घटना का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है और साथ हई अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मामले को लेकर सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर परिवारिक विवाद के कारण चचेरे भाई द्वारा गोली चलाये जाने की बात सामने आ रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. उधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि मृतक की पत्नी खुशबू प्रियंका के बयान पर पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.


Check Also

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

error: Content is protected !!