खगड़िया : युवा शक्ति के मानसी इकाई की एक बैठक रविवार को संगठन के स्थानीय कार्यालय में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार तथा संचालन प्रखंड महासचिव दयानंद कुमार यादव ने किया.मौके पर संगठन की मजबूती के मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई.वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय योजना धरातल पर उतरने के बजाय बंदरबांट का श्रोत बन गया है.प्रखंड में संचालित सात निश्चय योजना में करीब 45 प्रतिशत राशि मुखिया, पंचायत सचिव, जेई, वार्ड व वार्ड सचिव के जेब में सीधा चला जा कहा है.साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है.वहीं उन्होंने इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना आदि के नाम पर दलाल लोगों को बरगला रहे हैं और साथ ही रुपयों की अवैध वसूली की जा रही है.जबकि सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेगी.साथ ही उन्होंने स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि मानसी बाजार में दुकानदारों के द्वारा सड़क के जमीन का अतिक्रमण करने की वजह से यहां हमेशा जाम लगा रहता है.जिससे एक किलोमीटर की दूरी तय करने में भी करीब एक घंटा का समय लग जाता है.मामले की शिकायत कई बार युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा करने के बावजूद संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.जिसपर उपस्थित सदस्यों के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए चिंता प्रकट की गई.
मौके पर राकेश कुमार, रतन कुमार, कैलाश यादव, अभिषेक कुमार, टुनटुन कुमार, कन्हैया कुमार, वकील वर्मा, रौशन कुमार, रुपक कुमार, राहुल यादव सहित युवा शक्ति के दर्जनों नेताव कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढें – चर्चाओं में हैं अदाकार रिशव शांडिल्य,रूपहले पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी