
अगुवानी में 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत मध्य विधालय अगुवानी के प्रांगण मे आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. वहीं वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विमल कृष्ण शास्त्री के द्वारा 9 दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन किया जाएगा. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान को लेकर कलश यात्रा पूर्वी टोला के विषहरी स्थान से आरंभ होकर उत्तरवाहिनी गंगा तट पंहुचा,जहां विधिवत पूजा पाठ के बाद महिलाओं ने कलश मे पवित्र जल भरकर कथा स्थल तक पैदल पंहुचे. कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
मौके पर धर्म मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं रणबीर प्रसाद सिंह एवं सीताराम सिंह ने आयोजक समिति की तरफ से विधायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट अवस्थित अगुवानी की पावन धरती पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना बड़े ही सौभाग्य की बात है और इलाके के लोग लगातार नौ दिनों तक भगवान नाम का रस पान करेगें.
कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मौके पर रणबीर प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, वकील प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, धर्मवीर सिंह, उपेंद्र सिंह, पिंटू कुमार, शीलधर उर्फ शीलो सिंह, रामानंद सिंह, पुलकित सिंह, लड्डू प्रसाद सिंह, नंदकिशोर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.