Breaking News

चोरी व छिनतई की घटना पर युवा शक्ति ने प्रकट किया आक्रोश

खगड़िया : युवा शक्ति के मानसी इकाई की एक बैठक शनिवार को संगठन के मानसी स्थिति कार्यालय में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार तथा संचालन प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने किया.इस अवसर पर युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने जिले में चोरी और छिनतई की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि चोर व उच्चकों का आतंक चरम पर पहुंच गया है.खासकर उन्होंने जिला मुख्यालय में आये दिन हो रही बाइक चोरी व छिनतई की घटना, डिक्की से रुपया चोरी होने के मामले सहित महिला से रुपया झपटने जैसे मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर के राजेंद्र चौक पर सिपाही की 24 घंटे प्रतिनियुक्ति के बावजूद उस क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना एवं कार का शीशा व  मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपया निकालने की घटना का सामनेे आना दुर्भाग्यपूर्ण है.वहीं उन्होंने कहा कि शहर के समाहरणालय रोड,कोर्ट परिसर,अनुमंडल परिसर,गौशाला रोड आदि जगहों से बराबर मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है.  लेकिन पुलिस आज तक चोर गिरोह को पकड़ने में असफल रही है.जिसके कारण इन क्षेत्रों मेेें मोटरसाइकिल चालक अपनी वाहन लगाने के उपरांत हमेशा भयभीत रहते हैं.उसे आशंका रहती है कि कहीं उनकी गाड़ी भी चोरी नहीं चली जाए.बैठक में युवाशक्ति के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से बाइक चोरी व छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग किया.मौके पर शंकर सिंह,प्रखंड महासचिव दयानंद यादव व रुपक कुमार, छात्र युवाशक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अमृत राज, मल्लिक कुमार, अमन राजपूत, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!