
ठंड के मद्देनजर सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग पांच तक की कक्षाएं स्थगित
लाइव खगड़िया : शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा प्रथम से पांच तक का वर्ग संचालन 27 से 29 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.
जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक का वर्ग संचालन 10 बजे से 3 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि भीषण ठंड में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहल की है. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को थोड़ी राहत मिलेगी.