Breaking News

केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हम का प्रदर्शन

खगड़िया : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व हम कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजेंद्र सरोवर के पास से एक जुलूस निकाला.जो हाॅस्पीटल रोड होते हुए समाहरणालय के समीप पहुंचा.इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.वहीं समाहरणालय के समीप जुलूस एक सभा में परिवर्तित हो गया.जिसकी अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महंगाई आज चरम पर है.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आग लगती जा रही है.साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में महादलितों पर अत्याचार बढ़ गया है.साथ ही यहां की शिक्षा व्यवस्था भी ध्वस्त हो चुकी है.हाल ही में जारी किया गया इंटर का रिजल्ट सूबे की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है.मौके पर भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने,किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा व डीजल अनुदान देने की मांगों को रखा गया.इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव रामचरित्र सदा,अमित पटेल,उपाध्यक्ष बाल्मिकी यादव,योगेन्द्र सदा,बोढन सदा,प्रधान महासचिव पंकज यादव,जिला महासचिव सह प्रवक्ता सरोज कुमार,महासचिव विनोद राय,रामबली राम,सदर प्रखंड अध्यक्ष बच्चन सदा,मानसी प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव,चौथम प्रखंड अध्यक्ष शंभू राम,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनारायण चौधरी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष छत्तर शर्मा,परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुजय यादव,युवा नेता इम्तियाज आलम आदि ने भी संबोधित किया.मौके पर हम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर,किसान प्रकोष्ठ के छतरी यादव,कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राजन साह सहित वकील राम,पवन कुमार,संगठन सचिव उपेन्द्र सदा,सागर सदा,डॉ.अरूण शर्मा,नंदलाल सदा,पुनित यादव,पवन महतो,उचित साह,सनोज सम्राट,मोहम्मद जब्बर,रामचन्द्र सदा आदि मौजूद थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

error: Content is protected !!