Breaking News

श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा प्रदेश में टॉप,मिलेगा गोल्ड मेडल




लाइव खगड़िया : जिले की बेटी शबनम कुमारी बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ खगड़िया को गौरवान्वित कर गईं हैं बल्कि उन्होंने स्थानीय जिस संस्थान में पढ़ाई कर इस मुकाम को छुआ है, वो संस्थान भी आज प्रदेश में अपना परचम लहरा गया है. कुल मिलाकर जिलेवासियों के लिये यह किसी दोहरी खुशी से कम नहीं…

जिले के परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा शबनम कुमारी बीएससी नर्सिंग कोर्स के सत्र 2014-18 में बिहार में टॉप पर रहीं हैं. उनकी इस उपलब्धि पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के द्वारा उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इस कड़ी में उन्हें 14 सितंबर को राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जाना है.




शबनम कुमारी जिले के परबत्ता प्रखंड के अररिया गांव निवासी योगेन्द्र यादव की पुत्री है. जिन्होंने जिले के ही श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा कर ना सिर्फ अपने लिए बल्कि संबंधित संस्थान के लिए भी एक नया मुकाम को हासिल किया है.



Check Also

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

error: Content is protected !!