नहीं रहे सांसद रामचन्द्र पासवान, अंतिम संस्कार कल पटना में
लाइव खगड़िया : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई सांसद रामचंद्र पासवान का रविवार की दोपहर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. रामचंद्र पासवान को 10 जुलाई को हार्ट अट्रैक का दौरा पड़ा था. जिसके बाद लगातार उनका इलाज चल रहा था. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती किया गया था. लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. वहीं रविवार दोपहर को उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. 57 वर्षीय रामचंद्र पासवान मूल रूप से जिले के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी गांव के रहने वाले थे.
पहली बार वे 1999 में रोसड़ा से सांसद बने थे और दूसरी बार 2004 में वे रोसड़ा से ही पुनः जीते थे. जबकि 2014 और 2019 में समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान सांसद बने थे. वे अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व एक पत्नी को छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार सोमवार की शाम चार बजे पटना में किया जायेगा. इसके पूर्व उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेन्द्र प्रसाद मार्ग स्थित उनके आवास एवं लोजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. रामचंद्र पासवान काफी हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के थे. उनके निधन पर जिले के विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.