Breaking News

वाहन से विदेशी शराब की हजारों बोतलें बरामद,दो की गिरफ्तारी




लाइव खगड़िया : जिले की बेलदौर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक वाहन पर छिपाकर रखे गये विदेशी शराब की 51 कार्टून बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.




मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के बाबिल पंचायत के हनुमान नगर गांव से पुलिस ने विदेशी शराब लदा एक बोलेरो पिकअप से भारी संख्या में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है. बताया जाता है कि वाहन को भूसा में छिपाकर रखा गया था. पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब में रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 एमएल पैक की 648 बोतल एवं 180 एमएल पैक की 1152 बोतल शामिल है. मौके से पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी पिकअप के चालक सालो यादव एवं जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र के बैसा निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने BR10GB-1577 नंबर की पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!