Breaking News

रविवार को आहूत रेल चक्का जाम कार्यक्रम के मद्देनजर जाप की बैठक

खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के कृष्णापुरी बलुआही स्थिति जिला कार्यालय में रविवार को आहूत रेल चक्का जाम कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव तथा संचालन वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार ने किया.मौके पर उपस्थित जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी मौजूद थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने एवं डीजल-पेट्रोल की कीमत में बेशुमार वृद्धि को लेकर आगामी 10 जून को खगड़िया में जाप द्वारा रेल चक्का जाम किया जायेगा.

जबकि जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव व प्रदेश सचिव दीपक चंद्रवंशी ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में रेल चक्का जाम रहेगा.साथ ही जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक जाप द्वारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह व नगर पार्षद चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा जनता को ठगने का काम किया जा रसा है.बिहार एवं केंद्र में गठबंधन की सरकार है.बावजूद इसके बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सका है.ऐसे में जन अधिकार पार्टी के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की जा रही है.बैठक में युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जाप जिला महासचिव मृत्युंजय यादव, जाप के वरिष्ट नेता अनिरुद्ध जलान ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की बेशुमार वृद्धि से आमलोग त्रस्त है. फिर भी सरकार आंख मूंद कर बैठी हुई है.मौके पर जाप के नेता किशोर दास, डॉ. श्रीकांत पोद्दार, छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,जाप नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, छात्र नेता भोलू कुमार, छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार, निलेश कुमार उर्फ सिक्सर यादव, मनोज पासवान, रामदेव यादव, पृथ्वी कुमार सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!