Breaking News

डॉ विवेकानंद पर हमले के विरोध में निकाला गया मौन जुलूस

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के अधीक्षक डॉ विवेकानंद पर कल हुए हमले के विरोध में रविवार को बुद्धिजीवी, नौजवान और विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया. जो राजेंद्र चौक से स्टेशन रोड होते हुए एसडीओ रोड, थाना रोड भ्रमण के उपरांत पुन: राजेंद्र चौक पहुंचा और वहीं कार्यक्रम का समापन हुआ.

मौन जुलूस में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. जिसमें भाजपा के नेता कुंवर सिंह, राजद के प्रफुल्ल चंद्र घोष, स्वराज अभियान के अमरीश कुमार, कांग्रेस के प्रसन्नजीत, वीआईपी के प्राणेश कुमार आदि का नाम शुमार था.




मौके पर वक्ताओं ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि मौन जुलूस के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाये बगैर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया है और जानलेवा हमले मामला के सभी आरोपी तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है तो आमजनों के द्वारा धरना-प्रदर्शन सहित आमरण अनशन का कार्यक्रम को अंजाम दिया जायेगा.


Check Also

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

error: Content is protected !!