
थल सेना के जवान की बीमारी से अस्पताल में मौत, गांव में शोक की लहर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के भरसों पंचायत के सलारपुर गांव निवासी थल सेना के जवान पप्पू कुमार सिंह की बीमारी से लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई. बताया जाता है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि पप्पू कुमार सिंह तीन भाईयों में सबसे छोटा थे और थल सेना में उनका चयन वर्ष 1999 में हुआ था. मृतक जवान के बड़े भाई अंगद सिंह पंजाब में रह रहे हैं. जबकि उनका दूसरा भाई मुन्ना सिंह गांव में ही खेती करते है.
थल सेना के जवान पप्पू कुमार सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी प्रीति कुमारी एवं पुत्र प्रियांशु व पुत्री मुस्कान को छोड़ गये हैं. बताया जाता है कि पप्पू सिंह का किडनी फेल होने पर 26 जूलाई को ही उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने उन्हें अपनी किडनी दी थी. लेकिन चिकित्सकों का यह प्रयास सफल नहीं हो पाया और सेवा काल में बुधवार की सुबह उन्होंने लखनऊ के सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. सेना का जवान पप्पू कुमार सिंह के निधन पर सलारपुर गांव में शोक की लहर दौड़ है. उनके निधन पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, सरपंच सिंधु प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सुशील कुमार सिंह, पंकज कुमार पोद्दार, मनोज सिंह, हीरा सिंह कुशवाहा सहित ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू कुमार सिंह 86 आर्मेड यूनिट 57 बिग्रेड हिसार राजस्थान में तैनात थे और विगत तीन-चार माह से उनका इलाज लखनऊ के सैन्य अस्पताल में चल रहा था.