Breaking News

पतंजलि योगपीठ के द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति जनजागरण अभियान




लाइव खगड़िया : पतंजलि योगपीठ अलौली के तत्वावधान में सप्ताहिक योग शिविर के समापन के उपरांत रविवार पंतजली योगपीठ अलौली के द्वारा नशा मुक्ति जनजागरण अभियान चलाया गया और पौधारोपण किया गया. साथ ही प्रदूषित वातावरण के शुद्धिकरण के लिए हवन का भी आयोजन किया गया. इसके पूर्व पांच दिवसीय योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को विभिन्न बीमारियों से छुटकारा के लिए आयुर्वेदिक इलाज व दवा के संदर्भ में जानकारी दी गई.




इस अवसर पर पन्द्रह सदस्यीय योग समिति का भी गठन किया गया. जिसके तहत संरक्षक के रूप में किरण देव यादव, प्रशिक्षक के तौर पर अमित कुमार व प्रबेन्द्र कुमार , कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ज्वाला कुमार, नंद कुमार , अर्जुन यादव,  दिलीप कुमार, मुन्ना कुमार, सुनील महतों, अंजू, रंजू आदि को सर्वसम्मति से चुना गया. वहीं बाल योग कमिटी का भी गठन करते हुए समीर कुमार तथा ज्वाला को प्रभारी बनाया गया.

मौके पर योग प्रचारक सुबलेश कुमार ने कहा कि पतंजलि योगपीठ जनहित व राष्ट्रहित में कार्य करती है. साथ ही उन्होंने आमजनों से इसमें सहभागिता देकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आह्वान किया. जबकि पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने शराब, बीडी, सिगरेट , शिखर , गुटखा, तंबाकू आदि का बिक्री व सेवन नहीं करने का अपील करते हुए नशा मुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण पर बल दिया.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!