Breaking News

इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में ABVP ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गुरूवार को बिहार बोर्ड के इंटर ऱिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला दहन किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार ने किया.इस अवसर पर परिषद के सिनेट सदस्य भरत सिंह जोशी भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बुधवार को बोर्ड द्वारा जारी किया गया इंटर के रिजल्ट में कई खामियां हैं.जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.साथ ही उन्होंने परीक्षा के कॉपियों के मूल्यांकन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बोर्ड ने छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया है.वहीं परिषद के विभाग प्रमुख पप्पू पाण्डेय एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष दूबे ने संयुक्तरूप से रिजल्ट को त्रुटि पूर्ण बताते हुए कहा कि जिले में विज्ञान संकाय का रिजल्ट मात्र 6 प्रतिशत होना इस बात को प्रमाणित करता है.जो शिक्षा विभाग के लिए शर्म की बात है.जबकि परिषद के नगर सह मंत्री राजू कुमार एवं परिषद के रमण कुमार ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में कोताही बरते जाने के कारण जिले के छात्रों का इंटर का रिजल्ट बहुत ही खराब रहा है.जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है.वहीं उन्होंने इसके लिए शिक्षा मंत्री को जिम्मेदार ठहराया

मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित कुमार सिंह एवं जिला संयोजक कुमार शानू ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि इसी तरह का त्रुटिपूर्ण रिजल्ट मयदि बार-बार जारी करती रही तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा.मौके पर नगर सह मंत्री चंदन कुमार,प्रशात कुमार,ऱिशव कुमार,आशिष कुमार,दीपक सहित परिषद के दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Check Also

आदर्श शिक्षा नीति से समाज में परिवर्तन लाना होगा संभव

आदर्श शिक्षा नीति से समाज में परिवर्तन लाना होगा संभव

error: Content is protected !!