Breaking News

शहीद धन्ना-माधव क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में हरिपुर की टीम विजयी

खगड़िया : युवा शक्ति द्वारा मानसी के रेलवे मैदान में आयोजित किये गये शहीद धन्ना-माधव क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच मंगलवार को स्टूडेंट क्लब शेखपुरा बनाम जी. एलेवन स्टार क्लब हरिपुर के बीच खेला गया.जिसका उद्घाटन राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू तथा राजद मजदूर सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मौसम कुमार गोलू ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.मौके पर अपने संबोधन में राजद नेता साकेत कुमार गुड्डू ने कहा कि सरकार ने बच्चों के लिए विद्यालय और कॉलेजों में खेल अनिवार्य कर दिया था.लेकिन निर्देश महज कागजों पर ही सिमट कर रह गया है.वहीं अपने संबोधन में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मौसम कुमार गोलू ने कहा कि खेल स्वास्थ्य और तंदरुस्ती को सुधारने और बनाये रखने,मानसिक कौशल और एकाग्रता स्तर के साथ ही समाजिक वार्तालाप या संवाद कौशल को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

मैच में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए हरिपुर की टीम ने 15 ओवर में 170 रन बनाये.जबकि लक्ष्य को हासिल करने उतरी शेखपूरा की टीम महज 56 रन ही बना सकी.ऐसे में हरिपुर की टीम ने मैच 114 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.मैन ऑफ द मैच  का पुरस्कार हरिपुर के सुमित कुमार को दिया गया.जिन्होंने 48 रन बनाया और साथ ही 1 विकेट भी हासिल करने में सफल रहे थे.मैच में निर्णायक के रुप में श्रवण कुमार व यशपाल कुमार तथा उद्घोषक के रुप में राजा कुमार व विकास सहनी ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई. मौके पर नशा मुक्त भारत के प्रेम कुमार यशवंत,अभय कुमार गुड्डू,शंकर सिंह,रौशन गुप्ता, विनय कुमार, प्रभात कुमार मुन्ना, अमृत राज, रतन कुमार सिंह, कन्हैया पासवान, संजीत चौधरी, प्रभू पासवान,रविश यादव,अंजनी झा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Check Also

विशेष परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

विशेष परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

error: Content is protected !!