Breaking News

अपना काला कारनामा छिपाने के लिए राजद मेरी छवि कर रही धूमिल : कृष्णा




लाइव खगड़िया : विगत लोकसभा चुनाव में राजद की प्रत्याशी रही कृष्णा कुमारी यादव का सीपीआई से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे द्वारा 6 वर्षों तक के लिए पार्टी से निष्कासित किये जाने की खबरों पर कृष्णा कुमारी यादव ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मामले की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है.जबकि वे पटना से बाहर हैं.वहीं उन्होंने आज शाम तक पटना पहुंचने की बातें कहते हुए अपने उपर लगे सभी आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया है.साथ ही उन्होंने कहा है कि राजद नेतृत्व अपनी काले कारनामों को छिपाने के लिए उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है.जिसे खगड़िया सहित प्रदेश की जनता समझ रही है.उन्होंने कहा है कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र सामाजिक न्याय और यादव बहुल क्षेत्र के साथ-साथ पूर्व विधायक रणवीर यादव के समर्थकों का प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है.बावजूद इसके राजद नेतृत्व इस सीट को अन्य दल के लिए किस कारण से छोड़ा है,यह जगजाहिर है.




वहीं उन्होंने सीपीआई का प्रत्याशी बनने की चर्चाओं पर कहा है कि सीपीआई उनकी लोकप्रियता,कर्मठता तथा जनता के सम्मान को देखते हुए प्रत्याशी बनाने को इच्छुक है.उनके पति पूर्व विधायक रणवीर यादव और बहन सदर विधायक पूनम देवी यादव सहित पूरा परिवार गरीब,शोषित, वंचित, कमजोर और सामाजिक न्याय तथा धर्मनिरपेक्षता के लिए सदा समर्पित रहे हैं और इस परिवार का विचार समाजवाद और मार्क्सवाद से मेल खाता है.शायद यही वजह रही है कि सीपीआई के द्वारा अपनी उम्मीदवारी देकर उन्हें सम्मान दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है.जिसे राजद नेतृत्व बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है.वहीं उन्होंने कहा है कि वे पटना लौटकर खुद ही राजद से इस्तीफा दे देती.लेकिन इसके पूर्व ही उन्हें निष्कासित कर दिया गया.साथ उन्होंने आरोप लगाया है कि एनडीए प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए खगड़िया संसदीय सीट अन्य दल को दिया गया है.वहीं उन्होंने मंगलवार को पटना में मीडिया के सामने अपनी बातों को विस्तार से रखने की बातें कही है.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!