Breaking News

खीराडीह में बह रही भक्ति की बयार,श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़





लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खीराडीह गांव के संतमत सत्संग आश्रम में 6 मार्च से चल वार्षिक साप्ताहिक ध्यानाभ्यास कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.12 मार्च तक चलने वाला यह कार्यक्रम महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के ज्ञान को मानव जीवनके कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है.मौके पर संतमत के  संत स्वामी सत्यनारायण ब्रह्मचर्य बाबा ,स्वामी गजानंद बाबा, स्वामी महेश्वर बाबा जैसे संतो का आगमन हुआ है.जिनके अमृत वाणी से लोग अपने जीवन को लाभान्वित कर रहे हैं.इस क्रम में संतमत के ज्ञान को सरल बनाकर भक्तो को सुनाया जा रहा है.वहीं रविवार के पूर्वाह्न में मानव जीवन में सत्संग का प्रभाव के विषय पर स्वामी सत्यनारायण ब्रह्मचर्य बाबा ने कहा कि सत्संग वह दर्पण जिसके सामने आते ही मन, वचन, कर्म की त्रुटियां नजर आने लगती है.वहीं उन्होंने कहा कि संतो के संग उनके अमृत वचन और सदगुरू के रहमत से मन साफ होता है. संतो की संगती से जीवन में बहार आती है.जो कभी पतझड़ में नही बदलती है.




साप्ताहिक ध्यानाभ्यास शिविर में पांच वक्त का ध्यानाभ्यास एवं तीन वक्त प्रवचन का कार्यक्रम होता है.जिसमें लोगो की भीड़ दिन प्रतिदिन बढती जा रही है.मौके पर बाबा  कमलकिशोर , भुतपूर्व मुखिया अवधकिशोर यादव, अम्बिका यादव, राजेंद्र यादव, भुतपूर्व सरपंच राजेंद्र मंडल, विकास यादव , कामदेव यादव , लक्ष्मी दास, नंदकिशोर यादव आदि उपस्थित थे.वहीं आयोजकों के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020 में खीराडीह संतमत सत्संग आश्रम में वार्षिक सत्संग सह जिला महाअधिवेशन  का भव्य आयोजन किया जायेगा.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!