Breaking News

वायरल वीडियो में उगाही कर रहे सिपाही की हुई पहचान, निलंबित




लाइव खगड़िया : पिछले दिनों सोशल साइट पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था.जिसमें एक सिपाही खुलेआम ट्रक चालकों से उगाही करते हुए साफ दिख रहा था.मामला संज्ञान में आते हुए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा वायरल वीडियो क्लिप के जांच का आदेश दे दिया गया था.जिसके उपरांत पुलिस केन्द्र के जांच परिचारी प्रवर ने पुलिस केन्द्र के सिपाही व हवलदार के समक्ष वीडियो की जांच किया.जिसमें पाया गया कि वायरल वीडियो जिले के नगर थाना क्षेत्र के बलुआही चौक व गंडक नदी पुल के बीच एनएच 31 पर का है.जहां एक वर्दीधारी ट्रक चालकों से अवैध उगाही कर रहा था.

जांच के क्रम में अवैध उगाही करने वाले वर्दीधारी की भी पहचान कर ली गई.मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों से उगाही करता वीडियो में दिख रहा वर्दीधारी की पहचान जिलाबल के सिपाही 405 दिलीप कुमार के रूप में हुई है और प्रथमदृश्या उक्त सिपाही को दोषी होने का मंतव्य दिया गया है.




वायरल वीडियो के जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही दिलीप कुमार को कर्तव्य के दौरान खुलेआम ट्रक चालकों से रिश्वत लिये जाने एवं स्वच्छाचारिता,कर्तव्यहीनता,मनमानेपन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.साथ ही उक्त सिपाही के विरूद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की अनुशंसा करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.मामले पर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पुलिस की छवि धूमिल करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा.


Check Also

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक जख्मी

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक जख्मी

error: Content is protected !!