Breaking News

कोशी कॉलेज में मनाई गई दिनकर पासवान की जयंती




लाइव खगड़िया : स्थानीय कोशी कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा दिनकर पासवान की जयंती मनाई गई. विभिन्न छात्र संगठनों के लोगों की मौजूदगी में आयोजित जयंती समारोह कार्यक्रम का नेतृत्व आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक के द्वारा किया गया.

वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिनकर पासवान का जन्म 1 फरवरी 1989 को जिले के सबलपुर ग्राम में एक दलित परिवार में हुआ था और उनका बचपन संघर्षकारी रहा था.साथ ही उन्होंने कहा कि दिनकर पासवान पीजी तक की शिक्षा ग्रहण किया था और वे दलित समाज के चिंतक थे.हलांकि उन्होंने राजनीतिक दल के रूप में भाजपा को चुना था, लेकिन भाजपा वालों ने कभी भी उसके साथ न्याय नहीं किया.साथ ही उन्होंने उनके साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 30 अगस्त 2018 को कैपिटल एक्सप्रेस से पटना से लौटने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई थी.आज घटना के 6 महीना बीत जाने के बाद भी मामले की जांच के लिए भाजपा के अंदर से कोई आवाज नहीं उठ रहा है.जबकि उनके जगह कोई सवर्ण नेता होता तो आज भाजपा के अंदर हाय-तौबा मच गई होती.




वहीं छात्र नेता अभय कुमार ने कहा कि दिनकर पासवान का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक रहेगा.जबकि छात्र नेता विशाल कुमार ने कहा कि दिनकर पासवान को हम राजनीति से जानते हैं.उनमें आकर्षित करने का गुण था और उनका राजनीति को लेकर किसी से झगड़ा नहीं हुआ था.इसलिए उन्हें जिले का आजाद शत्रु कहा जाता है.वहीं कुमार सानू ने कहा कि दिनकर पासवान हमारे गार्जियन स्वरूप थे.मौके पर नीतीश कुमार सलाम, अंकेश, राजू, सुधांशु, अमरजीत कुमार सलाम आदि मौजूद थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!