Breaking News

NH-31 पर बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर,आधा दर्जन यात्री घायल




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पांच किलोमीटर के नजदीक बुधवार की सुबह बस और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.बताया जाता है कि बस बेगूसराय से भागलपुर जा रही थी और ट्रैक्टर मिट्टी लेकर मानसी की तरफ से खगड़िया की ओर आ रहा था.

इसी दौरान दोनों वाहन आपस में टक्करा गये.हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए लाया गया.घायलों में अधिकांश यात्री बस में सवार बताये जा रहे है.घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.




घायलों में जिले के जलकौड़ा के प्रवीण खातून, मोहम्मद हुसैन, रहीमपुर के बबीता देवी व मंजू देवी, समीरनगर के गुड़िया कुमारी आदि का नाम शामिल है.



Check Also

विशेष परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

विशेष परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

error: Content is protected !!