Breaking News

पुलिस महकमे में फेरबदल,12 पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर




लाइव खगड़िया : जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का अन्य जिले में स्थानांतरण के बाद विभिन्न थाना में रिक्त हुए पदों पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने नये पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है.

इस क्रम में पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार को बेलदौर थानाध्यक्ष के रूप में कमान संभालने का निर्देश दिया है.जबकि अबतक पुलिस केंद्र में पदस्थापित शिव कुमार यादव को मानसी के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.वहीं गंगौर ओपी अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार पसराहा के थानाध्यक्ष बनाये गये है. 

इसी प्रकार पुलिस केन्द्र में अबतक पदस्थापित रहे मनोज कुमार को भरतखंड ओपी अध्यक्ष एवं पवन कुमार को पौड़ा ओपी अध्यक्ष की कमान दी गई है.जबकि सदर थाना के द्वितीय थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद बहादुरपुर के पिकेट प्रभारी एवं महेशखुंट थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह अमौसी के पिकेट प्रभारी बनाये गये हैं.

अनुसूचित जाति-जनजाति थाना के अध्यक्ष रंजन कुमार को गंगौर ओपी अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसी प्रकार पुलिस केन्द्र में अबतक पदस्थापित रहे पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार रंजन को अनुसूचित जाति-जनजाति थाना का अध्यक्ष बनाया गया है.

जबकि पुलिस केन्द्र से पुलिस अवर निरीक्षक बीरबल कुमार राय को गोगरी थाना,कपिलदेव कुमार को अलौली थाना एवं जय प्रकाश यादव को सदर थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

Check Also

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

error: Content is protected !!