आज से बजने लगेगी शहनाई की धुन,मार्च में पुनः लगेगा खरमास
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शादी-विवाह,उपनयन संस्कार आदि जैैैैसे मांगलिक कार्यों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है.भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होने के 2 दिन बाद 17 जनवरी से ही लग्न का मुहूर्त शुरू हो गया है.पंडित शुभम कुमार सावर्ण बताते है कि इस बार दिसंबर में लग्न नहीं होने के कारण शादी समारोह के लिए लोगों को एक माह का इंतजार करना पड़ा.17 जनवरी से बैंड-बाजा व बारात का सिलसिला शुरू हो जायेगा और 15 मार्च को खरमास लगने के साथ ही कुछ दिनों के लिए पुनः इसपर विराम लग जाएगा.
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष दिसंबर में खरमास लगने के बाद से मांगलिक कार्यों की शुरुआत पर ग्रहण लग गया था.लेकिन जनवरी में खरमास समाप्त होने के बाद लग्न का मुहूर्त बन पड़ा है.दूसरा तरफ विभिन्न मांगलिक समारोह के लिए शहर के प्रमुख विवाह भवन,होटल व रेस्टोरेंट बुक हो चुके हैं.बैंड-बाजा,आर्केस्ट्रा सहित वाहनों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.साथ ही बाजारों में भी चहल-पहल बढने के आसार हैं.
इस वर्ष मार्च में खरमास के बाद अप्रैल से पुनः लग्न शुरू होगी.गुरु तारा उदित होने और खरमास खत्म होने के बाद 17 जनवरी 2019 से फेरे लेने की परंपरा परवान चढने लगेगा.
पंचांगकारों के मुताबिक नए साल में विवाह के काफी लगन है.15 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त होते ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है.
पंचांगकारों के अनुसार वर्ष 2019 के विभिन्न माह के शुभ दिन :
जनवरी – 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30, 31
फरवरी – 1, 3, 8, 9, 10, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 25, 26, 28
मार्च — 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13, 14
अप्रैल — 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27
मई — 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 28, 29, 30
जून — 8, 9, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26, 28
जुलाई — 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11
नवंबर — 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30
दिसंबर— 2, 5, 7, 11
वहीं पंडित कृष्णकांत झा की मानें तो मिथिला पंचांग के अनुसार उपनयन, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश,एवं गृहराम्भ की तिथियां निम्न है.
उपनयन
जनवरी –17
फरवरी – 06,07,21,22
मार्च – 08,17,18,24
अप्रैल – 10,14,22,24
मई – 15,16,23
जून – 06, 07 12, 13,14,20
जुलाई – 04,05,07,11
मुंडन संस्कार
जनवरी -17, 21
फरवरी – 06, 22
मई – 15, 16,20
जून – 06,12,13,14,17
जुलाई – 04,11
गृहप्रेवश
जनवरी – 17,21,30
फरवरी – 11,14
मार्च – 04,13,
अप्रैल – 17,26,29
मई – 01,02,15,16,27,29,30,31
जून – 12,13,14
जुलाई – 17,29
अगस्त – 07
नबम्बर – 22,23
दिसम्बर – 06,07,
गृहारम्भ
जनवरी – 17,21,25
फरवरी – 14
अप्रैल -19,20,22
मई – 15,16
जुलाई – 19
अगस्त – 09
नवम्बर – 14,15
दिसम्बर – 06,07