Breaking News

अस्पताल की हालत देख विफर पड़ीं विधायक,मौके से ही DM व CS को लगाया फोन




लाइव खगड़िया :  जिले  के मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत के बलहा बाज़ार स्थित अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र एवं उपस्वास्थ केंद्र का शनिवार को स्थानीय जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.इस क्रम में  दो एएनएम के सहारे केन्द्र चलने की बात सामने आयी.मौके पर दो एएनएम उपस्थित थीं.जबकि आयुष चिकित्सक अस्पताल से गायब पाये गये.जिसको देखकर विधायक विफर पड़ी और मौके से उन्होंने इसकी सूचना मोबाईल से जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन दिया.

मामले पर विधायक की यदि मानें तो गये जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा है कि इसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र में महिला प्रसव तथा जेनरेटर की व्यवस्था सप्ताह भर के अन्दर सुनिश्चित की जायेगी.


वहीं विधायक ने बताया कि बलहा बाजार के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र को वर्ष 1990 में तत्कालीन विधायक रणवीर यादव के सार्थक प्रयास से लाया गया था.लेकिन स्थापना के वर्षों बाद भी केंद्र में स्वास्थ्य उपस्कर की कमी के साथ कई अन्य समस्याएं हैं.जिससे जल्द ही निजात दिलाया जायेगा.ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा की जा रही पहल का लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके.

साथ ही विधायक ने प्रदेश सरकार के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि विकास कार्य में सबों की सहभागिता की जरूरत है.बलहा पंचायत के सड़क,भवन आदि जैसे शेष विकासात्मक कार्यों को भी निश्चित रूप से पूरा किया जायेगा.मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार यादव,राजेश कुमार यादव,उपप्रमुख हीरालाल यादव,वरुण साह,गोपाल चौधरी,दिवेश यादव ,डा.मधु कुमार मधुकर,पंकज यादव ,गंगाधर यादव,राजीव सिन्ह,रिषिदेव यादव,पप्पू साह आदि उपस्थित थे.



Check Also

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: