Breaking News

प्रेशर पॉलिटिक्स : चिराग की राह पर लोजपा सांसद प्रतिनिधि,कहा सभी विकल्प हैं खुले




लाइव खगड़िया : एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर चरम पर है और उसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.शायद वह लोजपा का प्रेशर पॉलिटिक्स ही था कि महज 48 घंटे में वो भाजपा से वह सारी शर्ते मंजूर करा गये जैसा वो चाहते थे.हलांकि शनिवार को ही नई दिल्ली में अमित शाह,नीतीश कुमार,रामविलास पासवान व चिराग पासवान की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के सीटों के बंटवारे की अधिकारिक ऐलान होना था.लेकिन अंतिम वक्त में पीसी रविवार तक के लिए टल गई.

इधर खगड़िया संसदीय सीट लोजपा के कोटे में आने की चर्चाओं के बीच चिराग पासवान की तर्ज पर लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के स्थानीय प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने मोर्चा खोल दिया है.



सांसद प्रतिनिधि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि खगड़िया सहित हाजीपुर,जमुई व समस्तीपुर की सीट लोजपा कोटे में आनी तय है.ऐसे में खगडिया लोकसभा क्षेत्र के लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की 2019 के चुनाव में उम्मीदवारी भी तय मानी जा सकती है.लेकिन राजनीति में ‘अगर-मगर’,’किन्तु-परंतु’ लगा ही रहता है.ऐसे में अब लोजपा सुप्रीमो सहित एनडीए को यह फैसला करना है कि उनके उम्मीदवार महबूब अली कैसर होंगे या फिर कोई अन्य ?

साथ ही उन्होंने कहा है कि राजनीति में सभी विकल्प खुले रहते हैं और परिस्थितियां तय करती है कि क्या फैसला लेना है.वहीं उन्होंने कहा है कि महबूब अली कैसर जाति-धर्म व महजब से उपर उठकर राजनीति करते हैं.बहरहाल सांसद प्रतिनिधि का यह बयान लोजपा हाई कमान पर कितना दवाब डाल पाती है यह देखना दीगर होगा.लेकिन इतना तो माना ही जा सकता है कि चिराग पासवान की तर्ज पर सांसद प्रतिनिधि ने भी प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल आरंभ कर दिया है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!