Breaking News

मुझ पर विकास विरोधी का आरोप मढ़ना निराधार व हास्यास्पद : विधायक




लाइव खगड़िया : शहर के बायपास सड़क निर्माण के शिलान्यास मामले में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है.इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक पूनम देवी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा ह़ै कि विकास के नाम पर लूट की छूट चाहने वाले उन्हें विकास विरोधी बता रहे हैं.जबकि वर्षों से नगर परिषद् की आय सहित सरकारी विकास की राशि को सशक्त कमिटी के माध्यम से छोटी-छोटी योजना बनाकर बंदरबांट किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि सरकारी राशि का खर्च शहर के विकास पर किया जाता तो आज शहर की स्थिति नरकीय नहीं रहती.

वहीं उन्होंने कहा है कि हर कोई चाहता है कि शहर के बायपास सड़क का निर्माण हो और वो पूरी की पूरी सड़क बने.लेकिन सड़क के आंशिक भाग के निर्माण कार्य जितनी राशि से किया जाना है उतनी में तो पूरी बायपास सड़क का जीर्णोद्धार कार्य संभव है.साथ ही उन्होंने बापू पार्क से डीएवी स्कूल होते हुए सूर्य मंदिर तक के सड़क का नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित नहीं होने की बातें कहते हुए आरोप लगाया है कि इस नाम का सड़क सिर्फ कागज पर है.



वहीं विधायक ने जिले वासियों को गुमराह नहीं होने की अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की 65 प्रतिशत राशि और नगर परिषद् के 35 प्रतिशत राशि से बायपास सड़क का प्राक्कलन तैयार हो.यदि राशि में कमी आती है तो वो बिहार सरकार या विधायक मद इसे उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करेगी.साथ ही विधायक ने सरकारी कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम को सरकारी प्रक्रिया बताते हुए कहा है कि संबंधित कार्यालय और पदाधिकारी को संचिका में प्रस्ताव व स्वीकृति लेनी पड़ती है.लेकिन नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत में लगातार सरकारी मार्गदर्शिका की अनदेखी कर शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है.जो कि आपत्तिजनक व गैरकानूनी है.

साथ ही विधायक ने कुछ लोगों द्वारा उन्हें विकास विरोधी कहे जाने जैसी बातों को अशोभनीय,हास्यास्पद व निराधार बताते हुए कहा कि उनका जीवन क्षेत्र के विकास और आमजनों के सम्मान के लिए समर्पित है.वर्ष 2015 में विकास के मामले पर किये गये एक सर्वेक्षण में उनका नाम बिहार में द्वितीय स्थान पर रहा था.जबकि भागलपुर के तत्कालीन विधायक अश्विनी कुमार चौबे  प्रथम स्थान पर रहे थे.



Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!