गुड न्यूज : आप भी डाक टिकट डिजाइन कर जीत सकते हैं 25 हजार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भारतीय डाक विभाग आपके हुनर को तराशने के साथ-साथ आपको 25 हजार रुपये जीतने का मौका भी दे रहा है.यदि आपकी ड्राइंग्स और पेटिंग्स का शौक है तो आपके पास 25 हजार रुपये जीतने का बेहतरीन मौका है.साथ ही आप अपनी कला को एक नई पहचान भी दे सकते हैं.
दरअसल संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने गणतंत्र दिवस 2019 के मद्देनजर डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता के आयोजन किया जा रहा है.जिसका टॉपिक ‘अहिंसा परमो धर्म:’ रखा गया है.प्रतियोगिता का मुख्य मकसद बेस्ट ड्राइंग्स और पेटिंग्स चयनित कर उसका प्रयोग संबंधित फिलैटली सामग्री तैयार करने के लिए किया जाना है.प्रतियोगिता में दो कैटेगरी निर्धारित की गई है.पहली कैटेगरी में 18 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं.जबकि दूसरी कैटेगरी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं.ड्राइंग्स और पेटिंग्स भेजने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 है.आप भी यदि अपने हुनर का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो अपने क्षेत्रीय या स्थानीय डाकघर से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
इस संबंध में पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार,बेगूसराय के डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि प्रतियोगिता की अवधि 10 नवंबर से 15 दिसंबर तक है.जिसमें भाग लेने लिए प्रतिभागियों को ‘अहिंसा परमो धर्म:’ विषय पर ड्राइंग एवं पेंटिंग बना कर भेजना होगा.दोनों ही कैटेगरी में चुने गए ड्राइंग एवं पेंटिग को प्रथम,द्वितीय,तृतीय सहित 5 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेगा.वहीं उन्होंने बताया कि इसमें किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा बनाए गए ड्राइंग या पेंटिंग मान्य नहीं होंगे.प्रतिभागी ड्राइंग पेपर ,आर्ट पेपर या अन्य प्रकार के सफेद पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.उन्हें अपने डिजाइन के पीछे उम्र,नाम,पता लिखकर नंबर 4 साइज के लिफाफे में स्पीड पोस्ट करना होगा.लिफाफे के ऊपर ‘रिपब्लिक डे स्टांप डिजाइन कंपटीशन’ स्पष्ट रुप से लिखा होना चाहिए.