Breaking News

जनसमस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही केन्द्र सरकार




लाइव खगड़िया : “देश की सत्ता पर काबिज एनडीए की मोदी सरकार आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के गुप्त एजेंडे को लागू करने में लगी हुई है.देश की लोकतंत्र एवं संविधान पर खतरा मंडरा रहा है.विभिन्न संवैधानिक एवं स्वायत्त संस्थाओं में भाजपा दखल देने की कोशिश कर रही है.सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी दलों को परेशान के उद्देश्य से किया जा रहा है.” यह बातें अलौली अंचलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को सीपीआई के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के द्वारा कहा गया.



वहीं उन्होंने कहा महंगाई एवं भ्रष्टाचार से आम लोग परेशान है.लेकिन जनता के मुख्य समस्या से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है.साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार भूमि सुधार कानून को सही ढंग से लागू नहीं कर रही है.जिसके कारण हजारों भूमिहीन लोगों को बासगीत का पर्चा नहीं मिला है तथा हजारों पर्चाधारी जमीन से बेदखल है.सभा को सीपीआई के सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, जिला परिषद सदस्य चंद्रकिशोर यादव,पृथ्वीचंद्र तांती,विधि शाखा खगड़िया के  सचिव अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया.



Check Also

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

error: Content is protected !!