Breaking News

फुटबॉल मैच : ट्रायब्रेकर में खगड़िया की टीम ने 2-0 से मारी बाजी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कार्तिक पूजा के अवसर पर पूजा समिति बैसा के द्वारा आयोजित होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुक्रवार को खगड़िया एवं कोलवारा टीमों के बीच इन्टर विद्यालय बैसा के मैदान में खेला गया.फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्धाटन मड़ैया के थानाध्यक्ष राजकुमार साह ने फीता काटकर किया.दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ.दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने विपक्ष टीम पर गोल दागकर मैच में अपना दबदबा बनाने की काफी कोशिशें की.



लेकिन निर्धारित वक्त तक कोई भी टीम गोल दागने में असफल रही.ऐसे में मैच का परिणाम टाइब्रेकर के माध्यम से निकला.जिसमें खगड़िया की टीम ने दो गोल किया।जबकि कोलवारा की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी.इस तरह खगड़िया की टीम 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूजा समिति द्वारा तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें जिले की कुल चार टीमें भाग ले रही है.मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष शिव यादव,सदस्य पप्पू यादव,हर्षराज,शंकर यादव,सुनील यादव, रवि यादव, हीरा चौरसिया, शंकर चौरसिया आदि मौजूद थे.



Check Also

अघोरी स्थान में होगा चैती दुर्गा पूजा, लगेगा मेला

अघोरी स्थान में होगा चैती दुर्गा पूजा, लगेगा मेला

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: