Breaking News

हथियार व कारतूस के साथ मुशहरी चौक से दो गिरफ्तार




लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में गंगौर थाना की पुलिस ने रविवार को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार से लैस अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से गंगौर थाना क्षेत्र के मुशहरी चौक पर जमा हुए हैं.सूचना के आधार पर एसपी ने गंगौर थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार को निर्देशित किया और गंगौर पुलिस ने मुशहरी चौक पर त्वरित छापेमारी करते हुए वहां से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

मौके से पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक देसी पिस्तौल सहित कुल दो हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया.



गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के रहीमा घाट मुशहरी निवासी चमक लाल सदा एवं अंग्रेज सदा के रूप में हुई है.छापेमारी दल का नेतृत्व गंगौर के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार कर रहे थे.जबकि टीम में एएसआई डी. के. सिंह एवं बीएचपी व बीएचजी के सशस्त्र बल शामिल थे.



Check Also

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: