Breaking News

खरना पूजन के साथ छठ वर्तियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

 


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : ‌चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन सोमवार की शाम व्रती खरना पूजन कर देवी षष्ठी का आगमन को लेकर आह्वान किया.इस दौरान छठ मैया से संबंधित लोक गीतों से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा.

पूजा के दौरान खरना पूजन में प्रसाद के रूप में गन्ने की रस में बनी खीर,घी पुरी,चावल का पिट्ठा से छठ व्रती भगवान को भोग लगाया.इस क्रम में पूरे घर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया था.

खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ छठ व्रती का 36 घंटा का निर्जला उपवास शुरु हो गया है.




चार दिवसीय छठ पूजा को लेकर घर-घर में उत्साह का माहौल बना हुआ है.घाटों की सफाई के लिए प्रशासनिक स्तर से भी पहल की जा रही है.साथ ही स्थानीय लोग भी काफी सक्रिय हैं.इस क्रम में विभिन्न घाटो पर रोशनी की खास व्यवस्था की गई है.श्रद्धालुओं के द्वारा सुविधानुसार  गंगा घाट,पोखर, तलाब,अस्थायी गढ्ढानुमा घाट,कुआं का चबूतरा जैसे स्थानों पर मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य एवं बुधवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.इस क्रम में विभिन्न घाटों पर छठ व्रती के अलावे भगवान सूर्य के उपासक पानी में खड़े होकर अराधना करेंगे.वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा सभी घाटों पर द॔डाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है.‌



Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: