Breaking News

छठ को लेकर नशा मुक्त भारत ने चलाया मानसी में सफाई अभियान



लाइव खगड़िया : स्वच्छता और लोक आस्था का महान पर्व छठ के अवसर पर नशा मुक्त भारत के बैनर तले सोमवार को साफ-सफाई अभियान चलाया गया.इस क्रम में संगठन के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व मे मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत के पावर हाउस गेट से लेकर मानसी रेलवे ढाला तक सफाई किया गया.जिसमें नशा मुक्त भारत के कार्यकर्ता को स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग किया.

मौके पर नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने युवाओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या मे शामील कर लेना चाहिए.स्वच्छता अभियान में शिक्षक प्रभात कुमार, विक्की कुमार, चिरंजिव कुमार,अनुज कुमार, गुड्डु, छोटू,सन्नी,केशव कुमार यशवंत,माधव कुमार यशवंत,अविनाश कुमार,राम कुमार,विकास कुमार आदि शामिल थे.वहीं उपस्थित सेवा निवृत्त पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नन्दकिशोर रजक ने नशा मुक्त भारत के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता मे ही ईश्वर का वास होता है और जहां ईश्वर है वहां शांति, प्रगति, समृद्धि और रचनात्मक कार्य होता है.



Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: