Breaking News

मिजिल्स व रूबेला का टीका सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त

लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के पीएससी मे आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिजिल्स, रूबेला जैसे घातक बीमारियों से बचाव का प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनीष कुमार के द्वारा दिया गया.प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि खसरा और रूबेला जानलेवा बीमारी है.निमोनिया,दस्त जैसे दिमागी बुखार के लिए टीकाकरण ही एक बचाव है.खसरा,रूबेला का टीका सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुक्त लगाया जाता है. 

वहीं बताया गया कि यह अभियान स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र,ईट भट्ठा जैसे समुदायिक स्थलों पर चलाया जाना है.खसरे के उन्मूलन और रूबेला पर नियंत्रण के लिए 7 से 15 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में वैक्सीन दिया जाना है.शेष बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा.इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक नोडल शिक्षक को प्रशिक्षित कर इस अभियान को सफल बनाया जाना है.

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि टीका के एक भाइल में 5 एमएल दवा रहती है जिसमें से प्रत्येक बच्चे को आधा एमएल दवाई देनी है.साथ ही वहीं जानकारी दी गई कि दवा को बनाने के 4 घंटे बाद उपयोग ना हो सकने की स्थिति में इस दवा से टीकाकरण नहीं करना है.वहीं बताया गया कि टीकाकरण के लिए ले जाने के दौरान शिशु सुरक्षा कार्ड साथ में अवश्य रख लेना चाहिए.साथ ही इस संदर्भ में बच्चों के माता-पिता और आमजनों को जानकारी देने की बातें कही गई.

मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी,पूनम, मणिप्रभा,अन्नू,नूतन कुमारी,निशा कुमारी आदि ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताया कि प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को नियमानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिजिल्स और रूबेला का टीका दिया जाना है.साथ ही इसे सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को हिदायत दी गई.मौके पर बीएमसी विजय रंजन,मंकेश कुमार,डॉक्टर राम नारायण चौधरी,महिला पर्यवेक्षिका चंद्रप्रभा,सीता,रेखा,पूजा आदि उपस्थित थे.



Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!