Breaking News

जदयू दलित-महादलित सम्मेलन में शिरकत करने का महादलितों से आह्वान

लाइव खगड़िया : जिले में आगामी 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जदयू के दलित-महादलित सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर गुरुवार को जहांगीरा पंचायत के रामुनिया वार्ड नंबर 1 के महादलित टोला में एक बैठक का आयोजन किया गया.

वहीं जदयू के जिलाध्यक सुनील कुमार ने अपने संबोधान में कहा की मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यकाल में महादलित-दलित समाज का उत्थान एवं समाज में प्रतिष्ठा बढ़ी है.जबकि जिला परिषद सदस्य ने योगेन्द्र सिंह ने सभी से सम्मलेन में भाग लेने  की अपील किया.

मौके पर सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुबोध यादव,पंकज सदा,रणजीत सदा,राजेंद्र सदा,राजाराम सदा,गोपाल सदा,गणेश सदा,वकील सदा,नरेश सदा,सूरज सदा,भोला सदा,डोभल सदा,सुबोध आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें – जितिया 2 अक्टूबर को,इस वर्ष 30 घंटे का होगा निर्जला व्रत

Check Also

आदर्श शिक्षा नीति से समाज में परिवर्तन लाना होगा संभव

आदर्श शिक्षा नीति से समाज में परिवर्तन लाना होगा संभव

error: Content is protected !!