Breaking News
Oplus_131072

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

लाइव खगड़िया : जिले के सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार डोम इन दिनों देश भर में चर्चाओं में हैं. ये होना भी लाजमी था, क्योंकि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुले मंच से जब उनका नाम लिया तो लोगों को‌ उनके बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ी और वो सुर्खियों में आ गए. दरअसल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में एक पत्रिका ‘सेवा समर्पण’ नामक पत्रिका के लोकार्पण के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि तथाकथित ऊंची जाति से आने वाले संजीव कुमार ने जब गरीब व वंचितों को जूठी पत्तल चाटते देखा तब उन्होंने फैसला किया कि भले ही वो तथाकथित ऊंची जाति में पैदा हुए हैं, लेकिन आज से वे खुद को संजीव कुमार डोम कहेंगे. जिसके बाद उन्होंने अपना सारा जीवन ही गरीबों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. इतना ही नहीं रक्षामंत्री उनके सेवाभाव को देखते हुए भावुक होकर यहां तक कह गए कि संजीव कुमार का कितना बड़ा दिल रहा होगा, सच में नारायण की प्राप्ति हुई होगी तो संजीव कुमार जैसे लोग दी गई होगी. निश्चय ही संजीव कुमार डोम के लिए यह सम्मान उनके अबतक के जीवन काल का एक बड़ा सम्मान माना जा सकता है और रक्षामंत्री का यह वक्तव्य लोगों को ऐसे कार्य करने को प्रेरित करेगा.

उल्लेखनीय है कि मॉडलिंग की चमचमाती दुनिया को अलविदा कहकर संजीव डोम ने उस राह को चुना था, जिस राह पर अमूमन लोग चलना तो दूर सोचना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. चकाचौंध भरी कैरियर को छोड़कर झुग्गी-झोपड़ी में समय बिताने का फैसला वैसे भी किसी के लिए आसान नहीं होता. बावजूद इसके उन्होंने खुद के कैरियर को दांव पर लगाकर समाज के गरीब व‌ पिछड़े समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करना शुरू किया और आज भी संजीव उसी जोश व जुनून से इस क्षेत्र में रोशनी फैला रहे हैं.

संजीव डोम को बॉलीवुड स्टार आमिर खान के चर्चित शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी प्रतिभागी बनने का गौरव मिल चुका है. वे वर्षों से डोम समुदाय के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं और समाज के छुआछूत प्रथा के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इस क्रम में उनका अधिकांश समय इन्हीं समुदाय को जागरूक करने में व्यतीत होता है. साथ ही साथ वे समय-समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों व सभाओं के माध्यम से भी अपनी मुहिम को गति प्रदान करते रहते हैं. बहरहाल बिहार के एक छोटा व पिछड़ा जिला खगड़िया के संजीव डोम देश भर में चर्चाओं में हैं.

Check Also

खगड़िया डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 24 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन

खगड़िया डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 24 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन

error: Content is protected !!