
अचंभित कर देने वाला मामला, फरीदाबाद में था युवक और शव मिला खगड़िया में
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर रेलवे ढाला के करीब मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर को देखकर परिजनों ने शव की पहचान की. मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव पचखुट्टी निवासी रामजी मंडल का पुत्र 35 वर्षीय राजीव कुमार मंडल के रूप में हुई है.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. युवक के माता-पिता, पत्नी और छोटे-छोटे दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक को 10 एवं 8 साल का दो पुत्र भी है. बताया जाता है कि राजीव फरीदाबाद में मिस्त्री का काम करता था और एक साल से घर नहीं आया था. लेकिन मंगलवार की सुबह पसराहा थाना क्षेत्र में उसका शव मिलने से लोग अचंभित हैं.
मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया की शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच – पड़ताल में जुटी हुई है.