
जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 15 जनवरी को
लाइव खगड़िया : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी को आयोजित किया गया है. जिला प्रशासन एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के उपाधीक्षक के संयुक्त तत्वावधान में शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में प्रतियोगिता 10 बजे सुबह से आयोजित किया जाएगा.
प्रतियोगिता में जिले के दिव्यांग (पुरूष/महिला) एथलेटिक्स दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले सकते है. प्रतियोगिता को चार कैटगरी शारीरिक विकलांगता, मंदबुद्धि, दृष्टिहीन व बहरा-गूंगा में बांटा गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक दिव्यांग खिलाड़ी सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता प्रमाण-पत्र खेल भवन-सह-व्यायामशाला, खगड़िया में कार्यालय अवधि के दौरान 06 से 14 जनवरी तक प्राप्त कर सकते है. विशेष जानकारी के लिए कार्यालय के मोबाइल नंबर 9835267369 या 8936896877 पर संपर्क किया जा सकता है.