क्रिकेट टूर्नामेंट का परबत्ता नगर पंचायत चेयरमैन ने किया उद्घाटन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता
नगर पंचायत के कन्हैयाचक मिडिल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर माही क्रिकेट एकेडमी कन्हैयाचक के द्वारा आयोजित जय मां काली जिला क्रिकेट लीग 2023 (सीजन -3) टुर्नामेंट का उद्घाटन परबत्ता नगर पंचायत चेयरमैन अर्चना देवी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार उपस्थित थे.
वहीं चैयरमेन प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट सहित अन्य खेल मनोरंजन के साथ भाईचारा का प्रतीक है. साथ ही उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें.
बताया जाता है कि टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ले रही है और विजेता एवं उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ नगद राशि के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा. इधर टूर्नामेंट में लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल है.
मौके पर टूर्नामेंट के व्यवस्थापक केशव कुमार, अध्यक्ष बुलबुल राय, उपाध्यक्ष पियूष राज, सचिव अमरेश चौधरी, संयुक्त सचिव नंदन नागराज, l वार्ड पार्षद पवन चौधरी, युवा कांग्रेस नेता राजा गुप्ता, राजद युवा के नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णानंद कुमार, नंदकिशोर कुमार, टिंकू कुमार, मनु मयंक आदि उपस्थित थे.