लाइव खगड़िया : शहर के मालगोदाम रोड स्थित प्लाय मील गली में संचालित सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए चार को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बुधवार की शाम की गई कार्रवाई में एक मकान में संचालित अनैतिक देह व्यापार का मामला उजागर हुआ.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लाय मील गली के किराये के एक मकान में देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित मकान में छापेमारी करते हुए कई को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया. साथ ही कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से तीन युवक सहरसा जिले का रहने वाला बताया जाता है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार महिला किराये पर मकान लेकर सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी. बहरहाल मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.