
खगड़िया के फरार एक दर्जन अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
लाइव खगड़िया : जिले के विभिन्न पुलिस थानों में नामजद व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है. जिसके तहत पुलिस ने विभिन्न संगीन मामलों में फरार दर्जन भर अभियुक्तों की गिरफ्तारी या फिर गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.


पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनाम की राशि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने और उनकी गिरफ्तारी में सहायता करने वालों को पुलिस विभाग की ओर से प्रदान की जाएगी. बताया जाता है कि फरार व वांछित अभियुक्तों के बारे में पुलिस को जानकारी देने वालो का नाम गुप्त रखा जाएगा.


जिले के जिन दर्जन भर फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उसमें जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा के राजा यादव, अभ्यास कुमार व शिशु यादव सहित इसी थाना क्षेत्र के पीपरपांती के राहुल कुमार, बसुआ के अवधी यादव व विजय यादव एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर के राणा मंडल, गिरजापुर के श्रवण चौधरी व शेरबासा के ललन यादव सहित परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया खुर्द के ललन राय, कुमार शाह व मिठू कुमार का नाम शामिल है. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सूचना देने वालों के लिए मोबाइल नंबर 8877419251 भी जारी किया है.
