लाइव खगड़िया : जिला मुख्यालय के बलुआही स्थित पुरानी कचहरी में बुधवार को यातायात थाना का उद्घाटन हो चुका है और उम्मीद की जा सकती है कि शहर में यातायात व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर नजर आयेगी. ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी सड़क पर यातायात कानून को लागू करने के साथ सुचारु यातायात बहाली से जुड़ी हुई है. वैसे भी शहर के राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, एमजी मार्ग, मेन रोड, मील रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर अबतक जाम की समस्या जैसे आम रही है. हलांकि सड़कों से अतिक्रमण के रूप में मौजूद गतिरोध को दूर करना किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला है. अबतक शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात की तस्वीर को सुखद नहीं माना जा सकता और यहां पर आवागमन चुनौती की तरह रहा है. जाम की परेशानी न सिर्फ वाहन चालक बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी पसीने छुड़ाने वाला साबित होते रहे हैं. लेकिन जिले में यातायात थाना के सृजन से लोगों के बीच उम्मीद की एक नई किरण जगी है और ट्रैफिक थाना लोगों की उम्मीदों पर कितना खड़ा उतरता है, यह तो वक्त ही बतायेगा.
बुधवार को यातायात थाना के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, स्थानीय विधायक छत्रपति यादव, नगर सभापति अर्चना कुमारी उपस्थित थे. मौके पर एसपी ने कहा कि जिले में ट्रैफिक थाना के अस्तित्व में आने से अब लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. साथ ही सड़क हादसे पर भी नियंत्रण संभव हो पायेगा. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने इस पल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस के कंधे पर यातायात नियंत्रण के साथ सड़क सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है.
ट्रैफिक थाना के उद्घाटन के मौके पर सदर एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत आदि उपस्थित थे.