Breaking News

उत्तर बिहार के जनवितरण प्रणाली डीलरों का सम्मेलन 3 को खगड़िया में

लाइव खगड़िया : ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर चार सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 25 सितम्बर को आहूत जेल भरो आंदोलन की सफलता के मद्देनजर आगामी 3 सितम्बर को जिले के टाउन हॉल में उत्तर बिहार के 13 जिलों के डीलर्स प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.इस आशय की जानकारी संगठन के जिला संरक्षक जवाहर सिंह ने देते हुए बताया कि सम्मेलन में खगड़िया, मुंगेर,जमुई,भागलपुर,बांका,कटिहार, पूर्णिया,किशनगंज,अररिया,मधेपूरा,सुपौल,सहरसा तथा बेगूसराय जिले के डीलर्स भाग लेंगे.वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान से जंतर-मंतर तक की 25 सितम्बर की महारैली में देश भर के 5 लाख 26 हजार 3 सौ 22 डीलर्स अपने परिवार के साथ शामिल होकर मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन के तहत लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करेंगे.

जबकि 3 सितम्बर के जिला सम्मेलन में ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फाेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वम्भर बासू,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमजान अंसारी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह गुजरात प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद भाई मोदी एवं राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद की उपस्थिति में मांगों को लेकर संघर्ष का शंखनाद किया जायेगा.उल्लेखनीय है कि डीलरों की मांगों में सबके लिए मिट्टी तेल पूर्ण रूप से बहाल करना,चंडीगंढ व पांडीचेरी में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को वापस लेकर राशन व्यवस्था को लागू करने,राशन डीलर को 250 रूपये प्रति क्विंटल लाभांश देने एवं राशन डीलर को न्यूनतम 30 हजार रूपये प्रति महिना आमदनी सुनिश्चित करने जैसी मांगें शामिल है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!